Uttarakhand

700 करोड़ का नुकसान हुआ उत्तराखंड को नोटबंदी से : सीएम

बाजपुर, उधमसिंह नगर : मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी की वजह से प्रदेश को 500 से 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा  केंद्र के इस फैसले से सर्वाधिक फजीहत किसान, छोटे व्यापारियों व आम आदमी की हो रही है। सर्वधर्म विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण बाजार का बुरा हाल है। किसानों को उनके उत्पादन के दाम नहीं मिल पा रहे हैं जिससे उसकी कमर टूट गई है। फल-सब्जी का कारोबार सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिए बगैर सवाल दागा कि सिर्फ इन दो लोगों के छोड़कर देश में बाकी सभी लोगों के पास कालाधन है। सीएम ने पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट पर पाबंदी लगाने तथा उनके स्थान पर दो हजार का नोट बाजार में उतारे जाने के कदम पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि एक हजार का नोट तो काला धन हो गया तो दो हजार का नोट आखिर सफेद धन कैसे बन गया। सीएम ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि आम आदमी बैंक से जमा अपनी जमा पूंजी को भी नहीं निकाल पा रहा है। वहीँ कार्यक्रम में मौजूद राजस्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि वर्ष 2017 के विस चुनावों में कांग्रेस द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों का प्रतिफल मिलेगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »