UTTARAKHAND
पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुआ 69.27 प्रतिशत मतदान
पहले चरण में 30 विकासखंडों की 2464 ग्राम पंचायतों के लिए डाले गए वोट
मतपेटियों में बंद हुआ 10621 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून: राज्य के 12 जिलों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 30 विकासखंडों में 69.27 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में कुल 14 लाख 58 हजार 399 मतदाताओं को मतदान करना था। इस अनुसार प्रदेश में 69.27 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही 10621 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। राज्य में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। भीमताल में मतदान अधिकारी कैलाश आर्य पर ड्यूटी से गायब रहने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर यह कार्यवाही की गई है।
वहीं, अल्मोड़ा के ताकुला ब्लॉक के पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग करने के आरोपी पुलिस कर्मी को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। नशे में धुत पुलिसकर्मी की बंदूक से गोली चलने से अफरातफरी मच गई थी। वहीं, उत्तरकाशी जिले के एक बूथ में शराबियों ने हु़ड़दंग मचाया। सुरक्षाकर्मियों ने लाठियां फटकार कर इन्हें मतदान केंद्र से बाहर खदेड़ा। उधर, देर शाम मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियों के लौटने का क्रम शुरू हो गया था।
मतदाता – 14,58,399 ….सर्वाधिक मतदान – यूएसनगर। ..सबसे कम मतदान – टिहरी