UTTARAKHAND

पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुआ 69.27 प्रतिशत मतदान

पहले चरण में 30 विकासखंडों की 2464 ग्राम पंचायतों के लिए डाले गए वोट

मतपेटियों में बंद हुआ 10621 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 30 विकासखंडों की 2464 ग्राम पंचायतों में शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। शुरुआती दो घंटों में मतदान धीमा रहा और 10 बजे तक 12.46 फीसद लोगों ने वोट डाले थे। इसके बाद मतदान में तेजी आई और दोपहर दो बजे मतदान का आंकड़ा 46.43 फीसद पहुंच गया था। मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम चार बजे तक 58.97 फीसद मतदान हो चुका था। शाम पांच बजे के बाद भी तमाम मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतारें लगी थीं। इसे देखते हुए 65 फीसद से ज्यादा मतदान होने की संभावना है। हालांकि, आयोग का कहना है कि सभी जिलों से आंकड़े मिलने के बाद मध्य रात्रि तक ही मतदान की सही तस्वीर सामने आ पाएगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार प्रथम चरण में सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि देर शाम से पोलिंग पार्टियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था।

Related Articles

Back to top button
Translate »