CRIME

विकास नगर से त्यूनी जा रही बस के टौंस नदीं में गिरने से 45 की मौत दो घायल

मृतकों में से 20 की हुई शिनाख्त

56 यात्री सवार थे, जिसमें से 45  की घटनास्थल पर ही मौत की सूचना

मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रित को 1 लाख रूपए की सहायता 

गम्भीर घायल को 50 हजार रूपए की सहायता का किया ऐलान 

देहरादून :हिमाचल प्रदेश के  शिलाई चौपाल उपमंडल के नेरवा थाने के अंतर्गत विकास नगर से त्यूनी के लिए जा रही  एक निजी बस के टौंस नदी में समा जाने की दुखद खबर आई है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की निजी बस विकास नगर से नेरवा आ रही थी। अंतिम समाचार के मुताबिक शिलाई व रोहनाट के अलावा शिमला पुलिस भी मौके पर पहुंचने वाली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुआ है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार उत्तराखंड की जैन ट्रेवल बस (यूके 16टी ए0045) में 55 से ज्यादा लोग लोग सवार थे जिनमें से ज्यादातर की मौत हो गई है।ताजा सूचना के अनुसार पुलिस ने अब तक नदी से 45 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। इनमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल बताए जा रहे हैं। सड़क से नदी में गिरी बस तक पहुंचने के लिए स्‍थानीय लोगों और पुलिस को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

मौके से सिरमौर व शिमला पुलिस को मिल रही जानकारी के मुताबिक बस में 56 यात्री सवार थे, जिसमें से 46  की घटनास्थल पर ही मौत की सूचना है। यह भी खबर आ रही है कि बस इतनी गहरी खाई में गिरी है, जहां किसी के भी बचने की गुंजाइश नहीं है। हादसा रोहनाट-चौपाल मार्ग पर गुम्मा के समीप हुआ है।

शिमला के एसपी डी डब्ल्यू नेगी ने कहा कि 56 यात्रियों के बस में सवार होने की सूचना है, लेकिन पूरी स्थिति स्पष्ट होने में थोड़ा समय लगेगा। उधर सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने कहा कि हालांकि जिस जगह पर दुर्घटना हुई है, वह इलाका शिमला जिला में पड़ता है, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मौके की जानकारी लगातार जुटाई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के विकासनगर से त्यूनी जा रही सवारियों से भरी उमा बैंड के समीप टांस नदी में समा गई। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस अमला मौके पर पहुंच चुका है। दुर्गम स्थान होने के कारण राहत अभियान चलाने में दिक्कत आ रही है।

बुधवार की सुबह एक बस सवारियों को लेकर विकास नगर से त्यूनी के लिए चली थी। इस बस में महिलाओं व बच्चों समेत 40 से अधिक यात्री सवार थे। बताया जाता है कि काफी तेज गति से जा रही बस उमा बैंड के पास अनियंत्रित हो गयी और टांस नदी में समा गयी।

हादसे होते ही बस में चीख पुकार मच गयी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय काफी लोग आसपास मौजूद थे। उनकी सूचना पर देहरादून व उत्तरकाशी से बचाव दल के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। बताया गया है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां का क्षेत्र काफी दुर्गम है। इस कारण राहत अभियान चलाने में दिक्कत आ रही है। अभी इस घटना के शिकार हुए लोगों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

बस हादसे में अभी बचाव टीम गहरी खाई होने के कारण बस तक नही पहुंच पाई । कितनो की मौत अभी प्रशानिक अमले व राहत में जुटे लोगो मे से किसी को नही पता । हालांकि आशंका अधिकांश लोगों की मौत की है.

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिमाचल में पर गुमा अंतरोली में हुए हादसे में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मृतक आश्रित को 1 लाख रूपए, गम्भीर घायल को 50 हजार रूपए व सामान्य घायल पर 25 हजार रूपए की सहायता के निर्देश दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में राहत और बचाव कार्य के लिये मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने दिए सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी को निर्देश । देहरादून से मेडिकल टीम और SDRF घटना स्थल के लिए रवाना । विकास नगर से त्यूनी जा रही थी बस । सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम देहरादून हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं  ।

मृतकों में से 20 की शिनाख्त की जा चुकी है और उनके परिजनों को घटना की सूचना प्रेषित किये जाने के उपरान्त उनके शवों को परिजनों को सौपा जा चुका है। जिन व्यक्तियों की शिनाख्त नही हो पा रही है उनके डी.एन.ए सैपल लिये जा रहे है।

वर्तमान समय तक जिन व्यक्तियों की शिनाख्त हो पायी है उनका विवरण..

1. श्री चन्द्रन सिंह पुत्र श्री साधू

2. कुमारी राधा पुत्री श्री साधू

3. श्री अजब सिंह पुत्र श्री कुर्वी

4. श्री राजेश पुत्र श्री दौलत

5. श्री रमेश पुत्र श्री हरिचन्द्र

6. श्री पून्नू पुत्र श्री शूकुरू

7. श्री रित्विक पुत्र श्री चन्द्रन सिंह

8. श्री अकुश पुत्र अज्ञात

9. श्रीमती सुमित्रा पत्नी श्री नन्द किशोर

10. श्रीमती कार्तिकेय पत्नी श्री कागड़ा सिंह

11. कुमारी सरना चैहान पुत्री श्री बुद्धि सिंह

12. कुमारी कमली पुत्री श्री जीवनदास

13. कुमारी प्राची पुत्री श्री नन्द किशोर

14. श्री नन्द किशोर पुत्र श्री मायाराम

15. श्रीमती शकुन्तला पत्नी श्री सोनू

16. श्री नन्द किशोर का बच्चा

17. श्री सोहन पुत्र श्री चतुरू राम

18. श्रीमती दिब्या पत्नी श्री सोनू

19. श्रीमती प्रोमिला पत्नी अज्ञात

20. श्री विरेन्द्र पुत्र श्री जीवनदास

घनसाली-अखोड़ी मोटर मार्ग पर बारात की बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 बच्ची की मौत, 21 लोग घायल

टिहरी । घनसाली-अखोडी मोटर मार्ग पर शांताखाल के पास बरात की बस खाई में गिरने से आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हैं। बस में कुल 26 लोग सवार थे। चार लागों को मामूली चोट आई।

हादसा बीती देर रात हुआ। बारात सरुणा (आली) गांव से बीते दिल्ली के लिए गई थी। रात लौटते समय चालक नियंत्रण खो बैठा और बस शांत खाल के पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में घायल लोगों को आसपास के स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां आठ साल की लड़की साधना पुत्री गजेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। बस में कुल 26 लोग सवार थे। इसमें 21 लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों को श्रीनगर, चार को देहरादून रेफर कर दिया गया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »