40 बीघा गेहूं की फसल आग लगने से हुई खाक

- फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना ने बाद भी न पहुँचने से किसानों में आक्रोश
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
विकासनगर। विकासनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बालूवाला में बीते दिन आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की लगभग चालीस बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद वे किसी तरह आग पर काबू पा सके।
लोगों का आरोप है कि कई बार सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर नहीं पहुंची। जिससे किसानों में आक्रोश है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार ने मौका मुआयना कर प्रभावितों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
विकासनगर तहसील अंतर्गत बालूवाला में दोपहर के समय गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से अन्य खेतों की तरफ फैलने लगी। खेतों में लगी भीषण आग को देखकर चारों तरफ धुंआ ही धुंआ उठने लगा। जिसे देखकर लोगों में अफरा-तफरा मच गई। आग को बुझाने के लिए बालूवाला और आसपास के दर्जनों ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़े।
लोगों ने खेतों के आसपास लगे तीन ट्यूबवेल की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से करीब चालीस बीघा गेहूं की खेती जलकर नष्ट हो गई। जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे।