Uttar Pradeshweather

यूपी के 18 जिलों में 1370 गांव बाढ़ प्रभावित, सीएम ने लिया जायजा ।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो-  बता दे की प्रदेश में लगातार हो रही बरसात से 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ ग्रस्त है। तो वहीं गंगा, राप्ती, घाघरा, शारदा और रोहिनी नदी कुछ जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में तत्काल राहत कार्य शुरू करने, बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फ्लड पीएसी की पर्याप्त टीमें तैनात करने के निर्देश दिए।

 

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत गिरने, सर्पदंश तथा डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

 निर्देश पर बलरामपुर में एनडीआरएफ  की 2, एसडीआरएफ की 4, तथा फ्लड पीएसी की 7 टीमें, श्रावस्ती में एनडीआरएफ  की 2, एसडीआरएफ  की एक और फ्लड पीएसी की 3 टीमें,  गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुरी खीरी में में एनडीआरएफ , एसडीआरएफ और फ्लड पीएसी की 1-1 टीम, बाराबंकी में एसडीआरएफ  की 1 और फ्लड पीएसी की 3, बस्ती और अयोध्या में एसडीआरएफ की 1 सिद्धार्थनगर, गोंडा, महराजगंज, आजमगढ़, सीतापुर और मऊ में फ्लड पीएसी की 1-1टीम तैनात की गई है।

तो वही राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार अतिवृष्टि से तीन,  आकाशीय विद्युत से गिरने से एक, सर्पदंश से एक, तथा डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है।तो गंगा नदी जनपद बदायूं, शारदा नदी लखीमपुर खीरी के पलियाकलां एवं शारदानगर, सरयू बबई नदी बहराइच के गायघाट  में, घाघरा नदी  बाराबंकी के एल्गिनब्रिज, अयोध्या व बलिया के तुर्तीपार में, राप्ती नदी श्रावस्ती के भिनगा, कुआनो नदी गोंडा के चन्द्रदीप घाट में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »