RUDRAPRAYAG

116 स्कूलों को रुद्रप्रयाग जिले के अधिकारियों ने लिया गोद 

अधिकारियों के योगदान से संवरेगा बच्चों का भविष्यः डीएम 

प्राथमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट आंकलन की बैठक आयोजित

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

रुद्रप्रयाग । जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए 116 प्राथमिक विद्यालयों में संचालित होने वाले प्रोजेक्ट आंकलन की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों के न्यून योगदान से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल व जीवन परिवर्तन हो सकता है। 

प्रोजेक्ट आंकलन के तहत जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिये गये 116 विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा तीन, चार व पांच के विद्यार्थियों का विषयवार आंकलन प्रश्नावली को जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा द्वारा विकसित किया गया है। यह एनसीईआरटी व एससीईआरटी के मासिक पाठ्îक्रम पर आधारित है और गणित, अंग्रेजी व पर्यावरणीय अध्ययन विषयों की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रश्न-पत्र में तीनो विषयों से दस-दस बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे व बच्चों का ई-रिपोर्ट कार्ड बनेगा।

इसका उद्देश्य आंकलन प्रश्नावली के माध्यम से जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के वास्तविक शैक्षिक प्रगति की जानकारी होना है। साथ ही सम्बन्धित विद्यालय के शिक्षक माहवार विषयगत कठिन स्थलों तथा धीमीगति से सीखने वाले विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें निदानात्मक शिक्षण प्रदान कर सकेंगें। प्रोजेक्ट आंकलन के तहत हर माह जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा गोद लिये विद्यालय में परीक्षा तिथि को निर्धारित समय से पूर्व जाकर अपनी देखरेख में परीक्षा को सम्पन्न करवाया जायेगा। परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त विद्यार्थियों के ओएमआर उत्तर प्रपत्र संकलित कर लिफाफे में सील कर प्रश्न प्रत्र प्राप्ति केन्द्र पर जमा करेंगें। परीक्षा को सम्पन्न करने के उपरान्त सभी माह के प्रश्नपत्र एवं परिणाम विश्लेषण को प्रकाशित किया जाएगा।

उत्तर पत्रकों को त्रिहरि स्मार्ट सोलुशन संस्था द्वारा जांच कर साफ्टवेयर के माध्यम से रिपोर्ट जिलाधिकारी व डायट को प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चौहान, प्राचार्य डायट सुधीर सिंह असवाल, एसडीएम जखोली एन एस नगन्याल, पीई एम एस नेगी, एपीडी रमेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एल एस दानू, बेसिक विद्या शंकर चतुर्वेदी, एआरटीओ मोहित कोठारी, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे, डीओपीआरडी के एन गैरोला, जिला साहसिक अधिकारी सुशील नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

Related Articles

Back to top button
Translate »