चमोली : बीती रात को आई भारी बारिश से गौचर भट्टनगर जाने वाले मार्ग पर सड़क का हिस्सा टूट जाने पर सड़क किनारे खड़े पांच वाहन 100 मीटर नीचे खेतो में गिर जाने से भारी नुकसान, काश्तकारों के खेतों में मलवा भर जाने पर फसलों को भी हुआ नुकसान
रविवार रात हुई भारी वर्षा से कर्णप्रयाग तहसील के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर -बद्रीनाथ (एन0एच0-07) कमेडा में 100 मीटर वॉश आउट होने के कारण मार्ग अवरूद्ध है। मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। हाईवे बंद होने से मार्ग में जगह-जगह एक हजार से अधिक यात्री फंसे हए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM, नितिन गडकरी से मिलेंगे
उधर, गौचर भट्टनगर में पुस्ता टूटने के कारण सड़क किनारे खड़े 05 वाहन मलबे में दब गये है। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चमोली के अनुसार मलबा सफाई की कार्यवाही गतिमान है।