सीएम धामी ने लांच किया लोगो, वेबसाइट इन्वेस्टर समिट
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले आज राजपुर रोड स्थित होटल में समिट से जुड़ी वेबसाइट और लोगो को लॉन्च कर दिया है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव एसएस संधू अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सचिव उधोग विनय शंकर पांडे डीजी सूचना बंशीधर तिवारी समेत एमडी सिडकुल रोहित मीणा मौजूद रहे।
मंच से बोलते हुए मुख्य सचिव से संधू ने कहा है कि उत्तराखंड में क्षेत्र में बहुत संभावनाएं रोजगार के सृजन करने के लिए मौजूद है। इसमें पर्यटन के साथ-साथ कृषि को और आगे लेकर आना है।
उत्तराखंड से दिल्ली 4 घंटे की दूरी पर है। पॉलीहाउस के माध्यम से एक बड़ी आर्थिक ओर रोजगार का सृजन किया जा सकता है। एसएस संधू ने अपील की है आयोजन सरकार का नहीं उत्तराखंड के हर व्यक्ति हर नागरिकता है और इसे बढ़-चढ़कर सफल बनाना है।