UDHAM SINGH NAGAR

मेडिकल संचालक के घर चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद 19-20 सितंबर को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक घर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो युवकों ने 19-20 सितंबर की रात में ट्रांजिट कैंप मेन बाजार स्थित मेडिकल संचालक के घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात व 30 हजार की नकदी में हाथ साफ किया था। बीती देर रात पुलिस ने मोदी मैदान के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया। आरोपियों से चोरी की गई ज्वेलरी सहित 6 हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं। घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने घटनास्थल के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।  जहां पुलिस को कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। करीब 45 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक टीम को अहम सुराग हाथ लगे, जिसके बाद बीती देर रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम सिकंदर निवासी ग्राम रायपुर और वार्ड नंबर चार दिनेशपुर निवासी अजय बताया है। उन्होंने बताया कि वो स्मैक और नशीले इंजेक्शन के लिए चोरी करते थे। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि दोनों युवकों से चोरी का माल बरामद कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »