विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ओएसडी नंदन सिंह बिष्ट की गुपचुप तरीके से हुई बहाली पर विपक्ष सरकार पर एक बार फिर से खनन प्रेमी सरकार होने का आरोप लगा रहा है।
Contents
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ओएसडी नंदन सिंह बिष्ट की गुपचुप तरीके से हुई बहाली पर विपक्ष सरकार पर एक बार फिर से खनन प्रेमी सरकार होने का आरोप लगा रहा है।हल्द्वानी में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सीएम के ओएसडी खनन में लिप्त गाड़ियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर अपने पत्र के जरिए दबाव बनाया था, उसे एक बार हटाने के बाद गुपचुप तरीके से आचार संहिता लगने से ठीक पहले बहाल करना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा कर रहा है, कि सरकार खनन प्रेमियों की सरकार बन कर रह गई है।यशपाल आर्य ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि इन पांच सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार खनन में पूरी तरीके से लिप्त हो गई है और इन 4 महीनों में धामी सरकार ने खनन में अरबो रुपए का खेल किया है।