DEHRADUNUttarakhand

अन्तर्राजीय गैंग का शातिर साइबर ठग केरल से गिरफ्तार

जोशीमठ। शिकायतकर्ता सक्षम कक्कड पुत्र अनिल कक्कड निवासी फरीदाबाद हरियाणा हाल (कैप्टन) फील्ड ऑफिसर कम्पनी जोशीमठ के फोन पर वर्चुअल नम्बर से 16 अगस्त को कॉल कर अपने को मुम्बई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर वादी सक्षम कक्कड कैप्टन भारतीय सेना को झांसे में लेकर कहा गया कि उनका ड्राइविंग लाईसेंस एक एक्सीडेन्टल गाडी में मिला है। जिस गाडी में ड्रग्स व अन्य पासपोर्ट मिले है और जो कि आधार कार्ड से लिंक है व आपके आधार कार्ड को वेरिफाई करना है। वादी को भेजी गयी वेरीफाई कोड को बताने पर वादी के तीन खातों से 90,101 व 90,101, 90,101 कुल 2,70,303 रुपए ऑनलाइन धोखाधड़ी से ट्रांसफर किए गए जिसपर वादी द्वारा 17 अगस्त को कोतवाली जोशीमठ पर इस संबंध में मु0अ0सं0 26/2023 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया।

मामलों में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। टैक्निकल टीम द्वारा दी गई सूचना/लीड के आधार एवं पुलिस टीम के अथक प्रयासों के उपरान्त धोखाधड़ी में प्रयुक्त एक खाता संख्या आईसीआई बैंक शाखा पल्लकड़ केरल का खाताधरक बी0 मनीकन्दन पुत्र भाष्करन निवासी नन्दन किजाया अन्नामारी मुथलमड्डा थाना कोलंगोड जिला पल्लकड़ केरल के नाम पंजीकृत होना पाया गया जिसके आधार कार्ड व पैन कार्ड को टैक्निकल टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से खाता धारक का नया मोबाइल नंबर थ्रीशूर केरल में चलना पाया गया एवं बार बार स्थान बदलना पाया गया।

व्यक्ति की कोथमंगलम जिला इनारकुलम केरल में होने की सटीक जानकारी मिलने पर गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर 19 मार्च को अभियुक्त बी0 मनीकन्दन पुत्र भाष्करन निवासी नन्दन किजाया अन्नामारी मुथलमड्डा थाना कोलंगोड जिला पल्लकड़ केरल को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त बी0 मनीकन्दन के वर्तमान में 32 खाते केरल के विभिन्न बैंक शाखाओं में होने की जानकारी प्राप्त हुय़ी तथा अभियुक्त से मौके से विभिन्न बैंको के 15 एटीएम कार्ड एवं 3 चैक बुक, एक नया सिम व एक पैन ड्राइव बरामद हुयी तथा अभियुक्त के आईसीआई बैंक के उक्त खाते में 2,70,637 रुपए फ्रीज करवाये गए है।

अभियुक्त एक शातिर किस्म का साइबर ठगी करने वाले गैग का सदस्य है। जिसे पुलिस टीम थाना कोथमंगलम क्षेत्र केरल से आठ दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया। जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000/-रु0 के पारितोषिक देने की घोषणा की गयी। बरामद माल- 15 एटीएम कार्ड एवं 3 चैक बुक, एक नया सिम व एक पैन ड्राइव व 2,70,637 रुपए।

पुलिस टीम-1- वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय नेगी कोतवाली जोशीमठ, कां0 अरुण गैरोला (कोतवाली जोशीमठ, कां राजेन्द्र रावत (एस0ओ0जी0) उपस्थित रहे।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »