Uttarakhand

उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.गर्ग को हटाया गया

  • प्रोफ़ेसर गर्ग के सभी अधिकार समाप्त 

देहरादून : उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय(यूटीयू) में आतंक और अनियमितताओं की गाज कुलपति प्रो.पीके गर्ग पर आखिरकार गिर ही गयी। राज्यपाल  के एक आदेश ने प्रो. गर्ग के सभी अधिकार छीन लिए हैं। उनकी जगह श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डा.यूएस रावत को प्रभारी कुलपति का प्रभार सौंप दिया गया है। उन्होंने राजभवन के आदेश के तत्काल बाद डा.रावत ने मंगलवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।

राजभवन से जारी बयान के अनुसार उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-9(6) के अंतर्गत कुलपति प्रो0प्रदीप कुमार गर्ग के विरूद्ध जांच कार्यवाही विचाराधीन रहने के दृष्टिगत, राज्यपाल एवं कुलाधिपति डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने विश्वविद्यालय के हित में उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-9(7) के अंतर्गत, प्रो0 प्रदीप कुमार गर्ग को अग्रिम आदेश तक कुलपति पद के कार्य संचालन से विरत रहने व डा0यू0एस0रावत, कुलपति श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल को अपने कार्यों के साथ-साथ कुलपति, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के पद का कार्य, अग्रिम आदेशों तक करने के निर्देश दिए हैं।

यूटीयू की शैक्षिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के पूरी तरह पटरी से उतरने के बाद राजभवन ने यह कदम उठाया है। राज्यपाल डा.केके पाल ने प्रो.गर्ग को कुलपति पद के कार्यों से विरत रहने के आदेश दिए हैं। राजभवन ने उनके खिलाफ चल रही जांचों का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है। साथ ही डा.यूएस रावत को तकनीकी विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया है। डा.रावत ने मंगलवार दोपहर में ही कुलपति का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

हालांकि विश्वविद्यालय में उनका स्वागत तालाबंदी और कर्मचारियों की नारेबाजी के बीच हुआ। विश्वविद्यालय के कर्मचारी पिछले एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार से ही कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय में तालाबंदी शुरू की। हालांकि डा.रावत ने कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद हड़ताल कर्मचारियों से वार्ता की।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »