UTTARAKHAND
Valentine’s Day 2020 : ‘रोज डे’ पर गुलाब का क्या है सही रंग और मतलब

गुलाब अपनी भावनाओं के अनुसार दें विभिन्न रंगों के गुलाब
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : 7th February Rose Day से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है , इस दिन ‘रोज डे’ होता है। इस दिन को खास इसलिए माना जाता है क्योंकि कपल एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं। ऐसे में आप गुलाब अपनी भावनाओं के अनुसार देना चाहते हैं, तो अलग-अलग रंगों का मतलब आप भी जान लें और अपने मित्र को दें रंग के हिसाब से गुलाब …..
लाल गुलाब (Red Rose) आमतौर पर लाल गुलाब युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है। लाल गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है, लेकिन लाल गुलाब भावुकता, लालसा और प्यार की गहराई को भी दर्शाता है इसलिए इससे अपने प्यार का इजहार करने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।
गुलाबी गुलाब (Pink Rose): गुलाबी रंग के गुलाब का तारीफ और प्रशंसा के लिए दिया जाता है। गुलाबी गुलाब ग्रेस और अपनेपन को दर्शाता है। इसे खुशी को व्यक्त करने के लिए भी दिया जाता है।