देहरादून : पेरिस (फ्रांस) में आयोजित सेकेंड ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट मीट में उत्तराखंड राज्य को कौशल विकास के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के अभिनव उपयोग के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
19 से 23 जून तक पेरिस में आयोजित इस सम्मेलन में उत्तराखंड सरकार की ओर से वित्त एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत तथा उत्तराखंड कौशल विकास समिति के परियोजना निदेशक डां पंकज कुमार पांडेय द्वारा प्रतिभाग किया गया।
फ्रांस में स्थित भारतीय दूतावास में यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए श्री पंत ने दूतावास में सभी सदस्यों तथा विभिन्न एजेंसियों से आए हुए उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के समक्ष उत्तराखंड में कौशल विकास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर अपने विचार रखे।
वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यटन, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, कृषि, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं अन्य सेक्टरों में राज्य के युवाओं को उच्च कोटी का प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ने की नई पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण उत्तराखंड में चलाए जा रहे हैं।
विशेष रूप से उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में रोजगार सृजन हेतु कौशल विकास योजना का बहुत महत्व है। राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को औद्योगिक सेक्टर से सीधे जोड़ा जा रहा है। उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजाइन किये जा रहे हैं।
इस सम्मेलन में परियोजना निदेशक डॉ पांडेय ने राज्य के कौशल विकास समिति के कार्यक्रमों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर सराहना प्राप्त की। उन्होंने अपने प्रस्तुतिकरण में उक्त सेक्टरों से संबंधित उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बिजनेस मिटिंग भी की और यह भी बताया कि उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।