Uttarkashi Breaking: More than 300 sheep and goats burnt to ashes due to lightning, huge loss
रिपोर्टर भगवान सिंह : बडी दुखद खबर उत्तरकाशी से है जहां स्थानीय भेड़पालक ग्राम बार्सु के संजीव रावत की बकरियां ऋषिकेश से उत्तरकाशी आते बक्त खट्टू खाल गांव तहसील डुण्डा जनपद उत्तरकाशी के पास पहूंचते ही मौसम खराब होने के कारण आसमानी बिजली गिरने से 300 बकरियां व 50 छोटे बकरी के बच्चे बिजली गिरने से पूर्णता जलकर राख हो गए जिससे कि भेड़ पालक को बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है।