DEHRADUNUttarakhandweather

उत्तराखंड : राज्य के सभी जिलों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

देहरादून : उत्तराखंड में इस मानसून सीजन में बरसात के पिछले कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं। लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

कुमाऊं मंडल हो या गढ़वाल मंडल दोनों जगह बरसात में लोगों के लिए मुसीबत खड़ी की हैं। अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार यानी आज से अगले 4 दिनों तक मौसम बारिश भरा रहेगा।

उत्तराखंड शासन से आज की सबसे बड़ी खबर, मुख्य सचिव का हुआ सेवा विस्तार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में अगले 4 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, 22 से 25 जुलाई तक कुमाऊं और गढ़वाल में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है तथा संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हो सकती हैं। यह लिहाजा आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पुरोला में फटा बादल, भारी नुकसान

उत्तरकाशी। शुक्रवार देर रात्रि को छाड़ा खड्ड में बादल फटने से नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नं 3 व 4 में कुछ भवनों, वाहनों, सडक आदि को क्षति पहुंची है।

Related Articles

Back to top button
Translate »