मॉनसून के ऑरेंज अलर्ट के बीच भारत के प्रथम गांव माणा पहुंचे उत्तराखंड पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल

“मॉनसून में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बावजूद भारत के प्रथम गांव माणा पहूंचे उत्तराखण्ड पर्यटन सचिव धिराज र्गब्याल ”
पहाड के अपने पहले दौरे पर निकले पर्यटन सचिव ने गुरूपूर्णिमा के शुभ अवसर पर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किये तथा पूजा अर्चना के पश्चात उन्होने बद्रीनाथ धाम में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरिक्षण किया तथा कार्यों में गती लाने के लिए सम्बंधित अघिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
उसके बाद पर्यटन सचिव पहुंचे प्रथम गांव माणा जहां हल्की बारिश के बीच पूर्व प्रधान पीताम्बर मोलपा की अगवाही में माणा वासियों ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया , माणा में वाइब्रेंट विलेज के तहत चल रहे कार्यों का निरिक्षण किया तथा ग्रामीणों संग पर्यटन के विकास की तमाम सम्भावनाओं पर चर्चा हुई, पर्यटन सचिव ने औली पहुंचकर GMVN गेस्टहाउस के सुधार के लिए जरूरी निर्देश दिये व महत्वपूर्ण औली की ट्रॉली के मरम्मत कार्यो सम्बंधित बैठक ली।
इसी के साथ पर्यटन सचिव नीती मार्ग पर तपोवन स्थित तप्त कुंड का निरिक्षण भी किया , आखिर में पर्यटन सचिव पहुंचे बेनीताल जहां बन एस्ट्रो विलेज का निरिक्षण किया ।