देवभूमि मीडिया ब्यूरो। कोरोना महामारी को देखते हुए हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज की ओर से रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल सहित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त दवाइयां दी गई है। यह दवा छह महीने तक लोगों की मदद करती रहेंगी। जबकि आशा कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं ग्राम प्रधानों को कोरोना किट के साथ ही दवा भिजवाई जा रही है ताकि कोरोना से पीड़ित लोग जल्द ठीक हो सके।
गांवों में दवाएं बांट रहा हंस फाउंडेशन
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !