SPORTSUttarakhandUTTARAKHAND

उत्तराखंड: इस गांव के मनोज रातों रात बने करोड़पति , Dream 11 से ऐसे चमकी किस्मत

 

Uttarakhand: Manoj of this village became a millionaire overnight, this is how luck shone with Dream 11

Dream 11 Winner Uttarakhand: उत्तराखंड के युवा लगातार Dream11 में बाजी मार रहे है। अभी हाल में रामनगर के देवेन्द्र रावत ने एक करोड़ जीते है। अब उत्तराखंड के ही मनोज कुमार पांडेय भी करोड़पति बने है। देर रात WPL में मनोज कुमार ने एक करोड़ रूपये जीते है। मनोज ने 49 रूपये लगातार एक करोड़ रूपये जीते है। जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बता दें कि केदारघाटी के गुप्तकाशी निवासी मनोज पांडे ने Dream11 में टीम बनाकर एक करोड रुपए जीते हैं। उन्होंने गुजरात और यूपी के बीच खेले गए मैच पर दांव लगाया था जिसमें उन्होंने ₹49 लगाकर एक करोड़ रुपए जीते जल्द ही उनके अकाउंट में 70 लाख रुपए आ जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »