लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता । नए साल में एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां अभी कुछ देर पहले गौला रोड में सेंचुरी पेपर मिल की दीवार के निकट एक बाइक और ट्रेक्टर ट्राली में जबरदस्त हो गई। इस सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें 108 वाहन से हल्द्वानी ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक तीन लोग एक बाइक में सवार होकर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। और जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है तीनों स्थानीय निवासी हैं समाचार लिखे जाने तक सभी घायलों को एंबुलेंस से हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया है।।