Uttarakhand: 42 children sick in 2 schools in the mountains, read full news
सोमेश्वर:- उत्तराखंड के पहाड़ों में एक बार फिर से वायरल बुखार स्कूली छात्र छात्राओं को अपना शिकार बना रहा है। अल्मोड़ा सोमेश्वर क्षेत्र के 2 विद्यालयों में 42 बच्चे वायरल से ग्रसित होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है 14 बच्चे गंभीर मिले हैं जिन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है।
सरकार ने किया बच्चों के कंधों से भारी-भरकम बैग का बोझ कम करने का फैसला
दरअसल स्कूल प्रबंधन की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जीआईसी सलौज और हाई स्कूल सोमेश्वर पहुंची जहां सलौज में 70 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, इनमें से 24 बच्चे सर्दी जुखाम बुखार से पीड़ित मिले।
BJP ने जारी की 39 कार्यसमिति सदस्य,13 विशेष आमंत्रित सदस्य और 9 स्थाई आमंत्रित सदस्यों की लिस्ट, देखें
वही सोमेश्वर हाई स्कूल में 80 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, जिनमें 14 बच्चे बीमार मिले। ऐसे में स्कूल प्रबंधन को गंभीर बच्चों को घर पर ही आराम करने के निर्देश दिए गए हैं।