असंगठित मजदूरों को पेंशन योजना से जोड़ा जायेगा: गंगवार
जगतपुरा में 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय का हुआ उद्धघाटन
- नौ लाख श्रमिकों लोगो को मिलेगा लाभ : डॉ. रावत
- देश में स्वास्थ के क्षेत्र में किये जा रहे हैं अनेक कार्य : भगतदा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रुद्रपुर (उधमसिंह नगर ) : उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में कार्यरत कर्मचारियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के माध्यम से उच्च चिकित्सा देखरेख, चिकित्सा विशेषज्ञ उपलब्ध कराने तथा अंतरंग चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद उधमसिंहनगर के अन्तर्गत पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र के निकट जगतपुरा में 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय का उद्धघाटन गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा प्रारम्भ मे इस चिकित्सालय को 30 बिस्तर का बनाया जायेगा आवश्यकतानुसार इसकी क्षमता बढाई जायेगी। उन्होने कहा भारत सरकार मजदूरो के स्वास्थ की चिन्ता करती है इसीलिए उत्तराखण्ड मे पहला ईएसआईसी चिकित्सालय की स्थापना की गई। उन्होने कहा अन्य जगहो पर भी श्रमिको की संख्या व मानको के अनुसार जहां ईएसआईसी अस्पताल की आवश्यकता होगी वहां चिकित्सालय बनाये जायेंगे। उन्होने कहा असंगठित मजदूर जिनकी उम्र 60 वर्ष से उपर हो गई है उन्हे पेंशन योजना से जोडा जायेगा। उन्होने कहा 15 फरवरी से इसका पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होने कहा बाहर से आने वाले व्यक्तियो का इस चिकित्सालय मे सरकारी अस्पतालो मे जो शुल्क दिया जाता है उसी आधार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने कहा इस चिकित्सालय से एक लाख 50 हजार श्रमिको तथा उनके आश्रितो को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा मजदूरो के पैसे से जो अंश कर्मचारी राज्य बीमा निगम को उपलब्ध होता है उसी धनराशि से यह चिकित्सालय चलाये जाते है।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के शहीदों को नमन करते हुए कहा श्री गंगवार व सांसद भगत सिंह कोश्यारी जी के प्रयासों से आज इस चिकित्सालय की स्थापना हुई है। उन्होने कहा इस चिकित्सालय की स्थापना से श्रमिक व उनके परिवार लगभग नौ लाख लोगो को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा आयुष्मान योजना व प्रदेश सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी लोगो को निःशुल्क स्वास्थ योजना से जोडा जा रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड का श्रमिक आज सुरक्षित है, उन्हे हर प्रकार की सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने कहा श्रमिको के हितो हेतु अन्य जनपदो मे भी ईएसआईसी की स्थापना कराई जायेगी।
इस अवसर पर सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा भारत सरकार द्वारा स्वास्थ के क्षेत्र मे अनेक कार्य किये जा रहे है ताकि हर परिवार को स्वास्थ सेवाएं मिल सकें। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा सभी के प्रयासो से इस चिकित्सालय की स्थापना हुई है अब श्रमिको का अपना चिकित्सालय हो गया है। इस क्षेत्र के लिए यह एक महान कार्य हुआ है।
गौरतलब हो कि वर्तमान में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सिर्फ 25 औषधालय (Dispensary) ही है जहां पर निश्चित समय के लिए ही डॉक्टर उपलब्ध होते हैं और यहां मामूली बीमारियों का ही इलाज हो पाता है, जिस कारण श्रमिकों व उनके परिवार को इलाज के लिए अन्यत्र चिकित्सालयों में जाना पड़ता था। इससे लोगों को परेशानी तो होती ही है, साथ ही उनका समय खराब होता है और किराए के रूप में भी पैसे खर्च करने पड़ते थे। कभी कभी नियमों के कारण श्रमिक परिवारों को कई बार कार्यलयों और चिकित्सालयों के चक्कर भी लगाने पड़ते थे।
उत्तराखण्ड के उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों तथा उनके परिवार को भी कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सदस्य के रूप में अस्पताल का लाभ मिलता है। निश्चित ही इस चिकित्सालय के निर्माण होने से पंतनगर औद्योगिक के श्रमिकों को नही बल्कि उत्तराखंड में कार्यरत समस्त श्रमिकों को लाभ मिल पायेगा।
बात चाहे कर्मचारी राज्य बीमा निगम की हो या उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की माननीय श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी द्वारा प्रदेश में श्रमिकों के स्वाथ्य से लेकर उनके आश्रितों की अच्छी शिक्षा, स्वयं रोजगार तथा आर्थिक सहायता के लिए किये जा रहे प्रयास निश्चित ही सराहनीय है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार, उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, नैनीताल लोकसभा के सांसद भगत सिंह कोश्यारी एवं रुद्रपुर के स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल उपस्थित रहे। उत्तराखंड सरकार तथा माननीय श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के अथक प्रयासों से कर्मचारी राज्य बीमा निगम के इस अस्पताल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र कराया जा सका है।
इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह, क्षेत्रीय निदेशक मौ. इरफान, उप निदेशक हीरा सिंह, आरके कटारिया, रामप्रकाश गुप्ता, केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल व ज़मीर अहमद अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।