UTTARAKHAND

सिंगर जुबीन नौटियाल को सोशल मीडिया पर अपशब्द बोलने वाले की बढ़ेगी मुश्किलें, 9 यूजर्स के खिलाफ केस दर्ज 

गायक जुबिन नौटियाल के मैनेजर रचित गर्ग ने थाना राजपुर में तहरीर दी है कि करीब नौ इंस्टाग्राम यूजरों ने एक फिल्म निर्माता के साथ जोड़कर जुबिन नौटियाल के बारे में अपशब्द लिखे हैं। इससे गायक नौटियाल की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। राजपुर के थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

बालीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अपशब्द लिखने वाले करीब नौ यूजरों के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच मसूरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी को सौंपी गई है।गायक जुबिन नौटियाल के मैनेजर रचित गर्ग ने थाना राजपुर में तहरीर दी है कि करीब नौ इंस्टाग्राम यूजरों ने एक फिल्म निर्माता के साथ जोड़कर जुबिन नौटियाल के बारे में अपशब्द लिखे हैं।

 

इससे गायक नौटियाल की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है।राजपुर के थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। घटना के बाद कुछ यूजरों ने अपनी आइडी डिलीट कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »