UDHAM SINGH NAGAR
सड़क हादसे में पूर्व मंत्री बेहड़ सहित तीन घायल

- -रामपुर के पास रोडवेज बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री बेहड़ अपने वाहन संख्या यूके-06एक्यू-0700 में चालक सतनाम सिंह पुत्र गुलजार सिंह एवं गनर सीताराम के साथ प्रातः करीब 3.30 बजे राजस्थान के कोटपुतली क्षेत्र के विधायक राजेंद्र यादव के पौत्र के नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए आवास विकास कालोनी स्थित अपने आवास से रवाना हुए। जब उनका वाहन रामपुर उत्तर प्रदेश में फोटो चुंगी के समीप पहुंचा तो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस संख्या कौशाम्बी डिपो यूपी 27पी-8787 के अज्ञात चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए श्री बेहड़ के इनोवा वाहन को सामने से जोर से टक्कर मार दी।

चालक सतनाम सिंह की ओर से अज्ञात बस चालक के खिलाफ रामपुर के सिविल लाइन थाने में रपट दर्ज करा दी गयी है। श्री बेहड़ के दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग चिकित्सालय आ पहुंचे जहां उन्होंने श्री बेहड़ की कुशलक्षेम जानी। श्री बेहड़ ने बताया कि बस चालक संभवतः नींद में था। काफी दूरी से देखने पर बस अनियंत्रित आती दिखायी दे रही थी। उन्होंने कहा कि जैसे ही बस उनके वाहन के समीप पहुंची बस चालक ने संभवतः नींद के झोके में वाहन को टक्कर मार दी।