जब यूपी पूरे देश में है वैक्सिनेशन में आगे, फिर आप क्यों रहें पीछे
टीके के साढ़े पांच करोड़ से अधिक डोज लगवा चुके यूपी के लोग
टीके के साढ़े पांच करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य है यूपी
अब हर शनिवार टीके की केवल दूसरी डोज और सोमवार से शुक्रवार तक दोनों डोज लगेगी
स्कूल और कॉलेज में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, बसों के स्टाफ का टीकाकरण होगा, जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में बनेगा अलग से वैक्सीनेशन केंद्र
पिछले 24 घंटे में दो लाख 39 हजार से अधिक सैम्पल्स की जांच में 27 नए केस मिले और 63 लोग डिस्चार्ज हुए
59 जिलों में एक भी नया केस नहीं, जबकि 16 जिलों में नाम मात्र के एक अंकों में नए संक्रमित मिले
12 जिले अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र कोरोना मुक्त
25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस करीब पांच सौ हुए
यूपी में जितने कुल केस, उससे कई गुना ज्यादा रोज आ रहे दूसरे देशों और राज्यों में
पिछले 24 घंटे में केरल में 21,119, महाराष्ट्र 5609, आंध्र प्रदेश 1461, तमिलनाडु 1893 और कर्नाटक में 1338 नए केस मिले हैं
देश में सर्वाधिक छह करोड़ 81 लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला पहला राज्य है यूपी
राष्ट्रीय औसत से ज्यादा 98.6 फीसदी रिकवरी दर यूपी में