ग्राम सभा थात तराड़ की खुली बैठक में हुई बड़ी घोषणा, जमीन बेचने पर लगाई पाबंदी
गांव में नही बसने दिया जायेगा कोई बाहरी व्यक्ति
संदिग्धों को कोई भी परिवार गांव में नहीं देगा शरण
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सल्ट /अल्मोड़ा : जिले के विकास खंड सल्ट की ग्राम पंचायत थात तराड ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो राज्य के अन्य ग्रामों के लिए नजीर बन गया है। यहां ग्राम सभा की पंचायत घर में हुई बैठक में तय हुआ कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले संदिग्धों को कोई भी परिवार गांव में शरण नही देगा।
ग्राम प्रधान किरन मठपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांव संबधित कई मुद्दों मे चर्चा हुई। किरन मठपाल ने कहा कि जो बाहरी लोग गांव में आते हैं उनका विरोध किया जायेगा। गांव में बाहरी व्यक्ति किसी प्रकार की शरण नही दी जायेगी। गांव मे कोई भी व्यक्ति शराब पीकर हंगामा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। शराब की बिक्री पर रोकथाम की जायेगी।
बैठक में तय किया गया कि गांव पंचायत की कृषि भूमि, वन पंचायत भूमि, निजि भूमि को बाहरी व्यक्ति को बेचने पर भी रोक रहेगी। गांव में सीसी मार्ग, पेयजल, तराड में मिनी स्टेडियम, थात ओनेडी व पाली घनयाल मे पानी के टैंक बनाने पर सहमति हुई। वक्ताओं ने कहा कि गांव के विकास के लिए कोई कोर कसर नही की जाएगी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान किरन मठपाल, राकेश मठपाल, लक्ष्मण सिंह, जोगा राम, आनन्द बल्लभ, पूरन बलोदी, राजू अधिकारी, दया किशन, महीपाल सिंह, रमेश, हर गिरी आदि ग्रामीण मौजूद थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
Contents
ग्राम सभा थात तराड़ की खुली बैठक में हुई बड़ी घोषणा, जमीन बेचने पर लगाई पाबंदीगांव में नही बसने दिया जायेगा कोई बाहरी व्यक्तिसंदिग्धों को कोई भी परिवार गांव में नहीं देगा शरण देवभूमि मीडिया ब्यूरो सल्ट /अल्मोड़ा : जिले के विकास खंड सल्ट की ग्राम पंचायत थात तराड ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो राज्य के अन्य ग्रामों के लिए नजीर बन गया है। यहां ग्राम सभा की पंचायत घर में हुई बैठक में तय हुआ कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले संदिग्धों को कोई भी परिवार गांव में शरण नही देगा।ग्राम प्रधान किरन मठपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांव संबधित कई मुद्दों मे चर्चा हुई। किरन मठपाल ने कहा कि जो बाहरी लोग गांव में आते हैं उनका विरोध किया जायेगा। गांव में बाहरी व्यक्ति किसी प्रकार की शरण नही दी जायेगी। गांव मे कोई भी व्यक्ति शराब पीकर हंगामा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। शराब की बिक्री पर रोकथाम की जायेगी।बैठक में तय किया गया कि गांव पंचायत की कृषि भूमि, वन पंचायत भूमि, निजि भूमि को बाहरी व्यक्ति को बेचने पर भी रोक रहेगी। गांव में सीसी मार्ग, पेयजल, तराड में मिनी स्टेडियम, थात ओनेडी व पाली घनयाल मे पानी के टैंक बनाने पर सहमति हुई। वक्ताओं ने कहा कि गांव के विकास के लिए कोई कोर कसर नही की जाएगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान किरन मठपाल, राकेश मठपाल, लक्ष्मण सिंह, जोगा राम, आनन्द बल्लभ, पूरन बलोदी, राजू अधिकारी, दया किशन, महीपाल सिंह, रमेश, हर गिरी आदि ग्रामीण मौजूद थे।