देहरादून । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के बाद सीएम आवास में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात का प्रभाव लाखों लोगों पर पङता है। उनसे प्रेरित होकर लाखों लोगों की सोच बदली है।
उनकी सोच “मैं से हम” की ओर हुई है। प्रधानमंत्री जी की मन की बात में साम्यता होती है। प्रभाव उस बात का होता है जब मन, वचन और कर्म तीनों में साम्य होता है। हमारे प्रधानमंत्री जी की साम्यता बङी प्रभावशाली होती है, लाखों लोगों के जीवन को प्रेरित करती है।
प्रधानमंत्री जी ने आज त्यौहारों की खुशियाँ साधनहीन लोगों के साथ बांटने, लक्ष्मी का रूप बेटियों को सम्मानित करने, नशा मुक्त और कचरा मुक्त भारत बनाने और जीवन में विनम्रता व जोश बनाए रखने की बात कही है। सभी भारतवासी अपने प्रधानमंत्री जी की बात से सहमत हैं। देश के विकास के लिए हमें जागरूक होकर अपना योगदान देना होगा।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !