PAURI GARHWAL

खूंखार गुलदार ने महिला को बनाया अपना निवाला! क्षेत्र में दहशत का माहौल

पौड़ी गढ़वाल: Guldar Attack in Pauri ” उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों खासतौर पर तेंदुए, गुलदार और बाघ का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से मानव वन्य जीव संघर्षों की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है।‌ ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां नैनीडांडा ब्लॉक के गुणिया गांव में खेत में घास काटने गई एक महिला को आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बना लिया।

काफी खोजबीन के बाद मृतका का क्षत-विक्षत शव ग्रामीणों को गांव के पास की ही झाड़ियों से बरामद हुआ है। इस दुखद घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने या मारने की गुहार लगाई है।

(Guldar Attack in Pauri) अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा के हल्दूखाल क्षेत्र के पास गुणिया गांव निवासी बिगारी देवी पत्नी स्व. सुरजीत सिंह बीते रोज गांव से करीब आधा किमी दूर खेतों में घास काटने गई थी.

बताया गया है जब वह शाम तक भी घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन शुरू की, जिस पर उसका क्षत-विक्षत शव पास की झाड़ियों से बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »