Science & Technology

उच्चीकृत जूनियर और हाईस्कूलों के एकीकरण का मामला : ‘प्राथमिक शिक्षक’ एकीकरण के खिलाफ !

  • एकीकरण के फैसले से बड़ी संख्या में जूनियर स्कूल होंगे बंद

  • एकीकरण के फैसले की समीक्षा के लिए पांच सदस्यीय सब कमेटी का गठन

  • फैसला वापस न लिया तो चरणबद्ध तरीके से होगा आंदोलन

  • जूनियर के पद ही नहीं रहेंगे तो बेसिक के शिक्षक के प्रमोशन होंगे कहां ?

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उच्चीकृत जूनियर और हाईस्कूलों के एकीकरण के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी हुंकार भर दी। बैठक में मौजूद शिक्षकों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से जूनियर शिक्षकों के करीब तीन हजार पद भी समाप्त हो सकते हैं। जबकि बेसिक के शिक्षक के लिए प्रमोशन का अवसर जूनियर के स्तर पर ही होता है। उन्होंने चिंता जताई कि जब जूनियर के पद ही नहीं रहेंगे तो भला बेसिक के शिक्षक के प्रमोशन कहां होंगे ?

गुरूवार को रेसकोर्स स्थित पदम सिंह शिक्षक भवन में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में एकीकरण के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई गई।  

एकीकरण के फैसले की समीक्षा के लिए संघ ने पांच सदस्यीय सब कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी एकीकरण के फैसले की समीक्षा करते हुए सुझाव देगी। इन सुझावों को सरकार के सामने रखा जाएगा। यदि सरकार ने एकीकरण का फैसला वापस न लिया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। सब कमेटी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक चौहान, विक्रम झिंक्वाण, गोविंद वोहरा, मनोज जुगराण ओर प्रदीप पांडे को रखा गया है।

 बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान ने कहा कि एकीकरण से बड़ी संख्या में जूनियर स्कूल बंद होने तय है। जूनियर शिक्षकों के करीब तीन हजार पद भी समाप्त हो सकते हैँ। बेसिक के शिक्षक के लिए प्रमोशन का अवसर जूनियर के स्तर पर ही होता है। जब जूनियर के पद ही नहीं रहेंगे तो भला बेसिक के शिक्षक के प्रमोशन कहां होंगे ?

प्रदेश महामंत्री नंदन रावत, कोषाध्यक्ष जनक राणा ने भी विचार रखे। बैठक में आभा गौड़, वीना भंडारी, वीरेंद्र कठैत, कुसुमलता शर्मा,  अश्वनी चौहान, दिगंबर नेगी, प्रीतम बर्तवाल, दिनेश भट्ट, जितेंद्र वल्दिया, दीपक फत् र्याल, उदय सिंह बिष्ट,  किशोर जोशी, मनोज तिवारी, जितेंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।

वहीं प्रांतीय कार्यकारिणी ने हाल में नव निर्वाचित हुए जिला पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत भी किया। पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में हाल में चुनाव हुए थे। इन पदाधिकारियों ही यह पहली प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक थी।

इधर प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा मित्र से काफी संख्या में शिक्षक औपबंधिक रूप से नियुक्त किए गए थे। जो शिक्षक अपनी शैक्षिक पात्रता पूरी कर चुके हैँ, उन्हें जल्द से जल्द स्थायी किया जाए। साथ ही उन्होंने मांग की कि शिक्षकों को ब्लॉक स्तरीय चुनावों के लिए अवकाश दिया जाना चाहिए। प्राथमिक शिक्षक संघ ने औपबंधिक रूप से नियुक्त शिक्षकों को जल्द स्थायी नियुक्ति देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Translate »