UTTARAKHAND

डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव 11 हजार छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग

देवभूमि मीडिया ब्यूरोडीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में इस बार 11 हजार छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तो  नामांकन में किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की इजाजत नहीं दी गई थी। 29 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे, जिन्हें सोमवार को नाम वापसी का मौका दिया जाएगा।

कॉलेज के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि इस बार 5500 छात्र और 5500 छात्राएं वोट डालेंगी। सभी को आईकार्ड जारी किए गए हैं। जिन छात्रों का शुल्क जमा हो चुका है, वह भी अपने आईडी ले सकते हैं।

 बता दें कि डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी, एनएसयूआई व अन्य संगठनों का जुलूस, शक्ति प्रदर्शन होता है। इस बार भी 20 दिसंबर को एबीवीपी का शक्ति प्रदर्शन होगा। कॉलेज के बाहर से जुलूस, परिसर में आएगा। इसके बाद 21 दिसंबर को एनएसयूआई का शक्ति प्रदर्शन होगा।

रायपुर पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। इसके बाद 20 दिसंबर को नामांकन होंगे। एसजीआरआर पीजी कॉलेज में सोमवार को भी नामांकन पत्र मिलेंगे। वहीं, डीबीएस पीजी कॉलेज में भी सोमवार को नामांकन होंगे।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »