PITHORAGARH

नंदा देवी ट्रेक पर दिखे पर्वतारोहियों के शव निकालने में एनडीआरएफ करेगी मदद

शासन ने शव निकालने को बुलाई एनडीआरएफ

पिथौरागढ़ : नंदा देवी चोटी में दिखाई दिए शवों को निकालने की रणनीति तय करने को प्रशासन, सेना और वायु सेना के अधिकारियों की कई दौर की बैठक हुई। प्रशासन ने एनडीआरएफ को भी संयुक्त रेस्क्यू अभियान के लिए बुला लिया है। रेस्क्यू कर निकाले गए चार पर्वतारोहियों से भी जानकारी लेने के मकसद से जिले में ही रोका गया है।

कलक्ट्रेट में डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और वायु सेना के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें रेस्क्यू कर निकाले गए चार पर्वतारोहियों से भी क्षेत्र की जानकारी ली गई। दोपहर बाद सैन्य क्षेत्र में बैठक की गई। इसमें तय हुआ कि शवों को निकालने के लिए सेना, आइटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैयार की जाएगी।

साथ ही देश के प्रख्यात पर्वतारोहियों को भी बुलाने पर विचार किया जा रहा है। डीएम जोगदंडे ने बताया कि नंदा देवी चोटी काफी विषम है और इस क्षेत्र में रेस्क्यू के लिए जाने वाली टीम की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि यूके, यूएसए व आस्ट्रेलिया के लापता पर्वतारोहियों के दूतावासों को भी सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »