UTTARAKHAND

गढ़वाल के चार स्थानों के लिए उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर: 30 अप्रैल से सेवा शुरू

गढ़वाल के चार स्थानों के लिए उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर: 30 अप्रैल से सेवा शुरू

देहरादून। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) द्वारा उत्तराखण्ड हवाई संपर्क योजना के तहत गौचर, जोशियाड़ा, श्रीनगर एवं पौड़ी को हेलीकॉप्टर सेवा थुम्बी एविएशन को आवंटित किया है।

इस पहल के तहत, सहस्त्रधारा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारंभ की जा रही हैं:-

30 अप्रैल 2025 से

सहस्त्रधारा से गौचर

सहस्त्रधारा से जोशियाड़ा

. 15 मई 2025 से:

सहस्त्रधारा से पौड़ी

सहस्त्रधारा से श्रीनगर
यात्रियों को यह सेवा सुगमता से उपलब्ध हो सके, इसके लिए थुम्बी एविएशन की आधिकारिक वेबसाइट www.helitaxii.com पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

हवाई सेवा का एकतरफा किराया निम्नलिखित है:

सहस्त्रधारा गौचरः ₹4,500/-

सहस्त्रधारा – जोशियाड़ाः ₹3,869/-

. सहस्त्रधारा पौड़ी: ₹3,869/-

. सहस्त्रधारा श्रीनगरः ₹4,285/-

इसके अतिरिक्त, देहरादून से पंतनगर के बीच 18-19 सीटर विमान के माध्यम से हवाई सेवा प्रारंभ करने हेतु निविदा प्रक्रिया वर्तमान में प्रगति पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »