SPORTS

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) गवर्निंग बॉडी के 12 सितंबर को होंगे चुनाव

गौचर के ऐतिहासिक मैदान में  28 व 29 को होगा ट्रायल

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

CAU के सचिव पी सी वर्मा के अनुसार गवर्निंग बॉडी के चुनाव की तिथि 12 सितंबर तय की गई है।

हमारा पूरा फोकस युवा क्रिकेटरों के भविष्य को सुरक्षित कराना है।

हमें पूरा विश्वास है कि गवर्निंग बॉडी के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न होंगे।

देहरादून : भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को मान्यता दिये जाने के बाद अब CAU गवर्निंग बॉडी के चुनाव 12 सितंबर को किये जाने की तैयारी है। वहीं , बीसीसीआई ने सीएयू को 14 सितंबर तक गवर्निंग बॉडी का गठन करने का समय दिया है। CAU गवर्निंग बॉडी के चुनाव में लगातार हो रही देरी के कारण CAU के पदाधिकारी भी अब दबाव महसूस करने लगे हैं।

उत्तराखंड की तमाम क्रिकेट एसोसिएशन के एका के बाद एसोसिएशन में पदों को लेकर सदस्यों की महत्वाकांक्षाएं किसी से छुपी नहीं हैं। अब हर एसोसिएशन चाहता है कि एसोसिएशन में उन्हें कोई न कोई जिम्मेदारी मिल जाए। इस लिहाज से देखें तो समयसीमा से महज दो दिन पहले गवर्निंग बॉडी के चुनाव को बगैर किसी मनमुटाव के संपन्न कराना भी CAU  के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं होगी। क्योंकि, इसके बाद दो दिन के भीतर सीएयू को गवर्निंग बॉडी का ढांचा तैयार कर बीसीसीआई को सौंपा जाना है।

CAU के जिन पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया का पालन किया जाना है उनमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव समेत कुल पांच पदों पर चुनाव होने हैं। जबकि, वर्किंग कमेटी के लिए 14 अन्य सदस्य चुने जाने हैं। 

वहीं एक जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड टीम के लिए चमोली जिले में ट्रायल 28 व 29 अगस्त को आयोजित होंगे। क्रिकेट एसोसिएशन गैरसैंण के सदस्य नरेंद्र शाह ने बताया कि खिलाड़ी क्रिकेट मैदान गोचर और क्रिकेट एसोसिएशन गैरसैंण में 25 से 27 अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद ट्रायल निर्धारित तिथि को क्रिकेट मैदान गोचर में कराए जाएंगे। खिलाड़ियों को पंजीकरण के लिए दो फोटो, जन्म व स्थाई निवास प्रमाणपत्र, स्कूल प्रमाणपत्रों की कॉपी लाना अनिवार्य है। पंजीकरण शुल्क 300 रुपये निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button
Translate »