UTTARAKHAND

सुरक्षा पहले: गौचर बैरियर से श्रद्धालुओं को लौटाया जा रहा है

सुरक्षा पहले: गौचर बैरियर से श्रद्धालुओं को लौटाया जा रहा है

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना जताए जाने तथा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, प्रशासन द्वारा 12 से 14 अगस्त 2025 तक श्री हेमकुंड साहिब एवं श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित की गई है।

इस अवधि में जनपद चमोली में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को चमोली पुलिस द्वारा गौचर बैरियर पर रोककर मौसम की गंभीर स्थिति एवं आगे मार्ग में संभावित भूस्खलन के खतरे की जानकारी दी जा रही है। यात्रियों को समझाकर गौचर से ही सुरक्षित रूप से वापस लौटाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि से बचा जा सके।

मौसम साफ होने और मार्ग सुरक्षित पाए जाने पर यात्रा को पुनः प्रारंभ किया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे प्रशासन एवं चमोली पुलिस के आधिकारिक अपडेट का इंतजार करें तथा तब तक यात्रा का प्रयास न करें।

Related Articles

Back to top button
Translate »