डॉक्टरों ने मरीज के साथ आये विधायक हरीश धामी के सिर पर मारी बोतल

- विधायक और उनके समर्थकों ने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मारपीट और अभद्रता की करायी रिपोर्ट दर्ज
- सुरक्षा गार्ड ने प्रसव पीड़ा से कराहती महिला के पति खड़क सिंह पर विधायक के सामने ही मारा थप्पड़
हल्द्वानी : सुशीला तिवारी अस्पताल में अपने समर्थक खड़क सिंह धामी की पत्नी दीपा धामी के उपचार में लापरवाही बरतने की शिकायत पर पहुंचे विधायक हरीश धामी पर जूनियर डॉक्टर ने प्लास्टिक की बोतल से हमला कर दिया। विधायक पर हमले के बाद एसटीएच में जमकर बवाल हो गया।मामले में विधायक और उनके समर्थकों ने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मारपीट और अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विधायक पर बोतल मारे जाने की घटना की बाद विधायक के तमाम समर्थक वहां आ गए। जूनियर डॉक्टर के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराने और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से उसकी डिग्री रद्द कराने की मांग को लेकर विधायक धरने पर बैठ गए। विधायक जूनियर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने और मेडिकल काउंसिल से लाइसेंस रद्द कराने की मांग पर अड़ गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह धरना जारी रखेंगे।उनका कहना था कि गर्भवती महिला के पति से अस्पताल स्टाफ से जो मारपीट की उसका वीडियो उनके पास है।
पिथौरागढ़ के धारचूला निवासी खड़क सिंह धामी मंगलवार को अपनी गर्भवती पत्नी दीपा धामी को लेकर महिला अस्पताल आए थे लेकिन वहां से उनको सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। आरोप है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों ने गर्भवती महिला से गर्भस्थ शिशु की मौत की बात कहते हुए अस्पताल से जाने के लिए कहा। इससे पूर्व इस पर निराश खड़क सिंह ने धारचूला विधायक हरीश धामी को इसकी सूचना दी और इलाज में लापरवाही से गर्भपात होने की बात कही तो धामी एसटीएच पहुंच गए। यहां गर्भवती के उपचार में लापरवाही को लेकर धामी की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों से कहासुनी होने लगी। जिस पर विधायक ने डॉक्टर को महिला की तबियत का हवाला देते हुए उसे शीघ्र चिकित्सा मुहैया करने को कहा लेकिअं जूनियर डॉक्टर नहीं माने और वहां से खिसक लिए इतने में किसी और डॉक्टर ने विधायक के सर पर पानी से भरी बोतल मार दी जिसके बाद ही हंगामा खड़ा हुआ।
विधायक से मारपीट होते ही एसटीएच में बवाल हो गया। कुछ ही देर में धामी के समर्थक एकत्र हो गए और डॉक्टरों को घेरने की कोशिश की। आरोपी डॉक्टर वहां से गायब हो गए। एसटीएच में बवाल की खबर पर प्राचार्य सीपी भैंसोड़ा, कोतवाल केआर पांडे पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए और विधायक को समझाने की कोशिश की।
वहीँ आरोप है कि इस बीच एक सुरक्षा गार्ड ने खड़क सिंह को विधायक के सामने ही थप्पड़ जड़ दिए। इस पर विधायक भड़क गए और डॉक्टरों से उनकी तीखी नोकझोंक होने लगी। धामी का आरोप है कि इस बीच इमरजेंसी ड्यूटी के डॉक्टर के संग तैनात एक जूनियर डॉक्टर ने उनके (धामी के) सिर पर प्लास्टिक की बोतल दे मारी।