DEHRADUNUttarakhand

खाद्य आपूर्ति विभाग में सप्लाई इंस्पेक्टरों को मिली नियुक्ति

देहरादून : शासन के पत्र संख्या-134/XIX-1/2024/81 खाद्य/2009, 23-02-2024 के साथ संलग्न अपर सचिव, कार्मिक एंव सतर्कता अनुभाग-2, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या-191844/XXX(2)/20234-ई 69336 दिनांक 20-02-2024 तत्संलग्न सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पत्र संख्या-316/17/E- 02/ सं०रा०अ०अधी० से०/2019-20 दिनांक 15-02-2024 के माध्यम से, खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामलें विभाग के अन्तर्गत, सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के माध्यम से पूर्ति निरीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान रू0 9300-34800 ग्रेड वेतन रू0 4200 (पुनरीक्षित लेवल-06 रू0 35400-112400) में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से निम्नलिखित शर्तों / प्रतिबन्धों के अधीन अस्थायी/औपबन्धिक आधार पर नियुक्त करते हुये निम्न जनपदों में तैनात किया जाता है.

 

Related Articles

Back to top button
Translate »