UTTARAKHAND

रुड़की-देवबंद रेल मार्ग पर 140 किमी की रफ्तार से सफल ट्रायल, जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें!

रुड़की-देवबंद रेल मार्ग पर 140 किमी की रफ्तार से सफल ट्रायल, जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें!

रुड़कीः रुड़की-देवबन्द रेल लाइन मार्ग पर ट्रेन के संचालन का ट्रायल शनिवार को सफल रहा है। सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस ट्रैक पर ट्रेन को दौड़ाकर देखा गया है।

रेलवे की ओर से 110 किमी प्रति घंटा तक ट्रेन के संचालन की अनुमति दे दी गई है। इसके साथ ही अब उत्तर प्रदेश के ग्राम नूरपुर, देवबन्द, असदपुर कंजाली, दूनियाचंदपुर, दीवालहेडी, राजपुर, साल्हापुर, माजरी, भनेड़ा खास, जटौल एवं उत्ताराखंड के शीतलपुर, झबरेड़ा, झबरेड़ी, साल्हापुर, बहिस्तीपुर, लाठरदेवा शेख, नुजूमपुर पनियाली, पनियाला एवं रहीमपुर गांव से होकर ट्रेन गुजरेगी। जल्द ही रेलवे की ओर से इस रूट पर संचालित होने वाली ट्रेनों का शेड्यूल तय कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »