CAPITAL

वूमैन कार रैली के साथ होगी उत्तराखंड फ्लो चैप्टर की शुरूआत

  • सेव द गर्ल चाइल्ड के समर्थन में कार रैली के कर्टेन रेज़र का आयोजन

देहरादून । फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की विमिन बिज़नेस शाखा, फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (फिक्की फ्लो) ने स्थानीय एक होटल में सेव द गर्ल चाइल्ड के समर्थन में कार रैली के कर्टेन रेज़र का आयोजन किया। यहां राजपुर रोड स्थित उत्तराखंड फ्लो चैप्टर की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन शिल्पी अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य 14 जनवरी को रैली को मुख्यमंत्री आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

शिल्पी ने कहा कि, बेटियों से आंखे चुराने वाले दंपतियों को सीख देने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व कन्या भू्रण हत्या को राकने के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने राज्य में बिगड़ते लिंग अनुपात पर भी चिंता व्यक्त की। फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष वासवी भरत राम व शिल्पी अरोड़ा कार रैली की अध्यक्षता करेंगे।

उनका कहना है कि देहरादून में फ्लो के चौदहवें चैप्टर से उम्मीद की जा रही है कि, उत्तराखंड में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को एक नयी राह मिलेगी जो भारत के विकास को भी प्रभावित करेगा। कार रैली के बारे में जानकारी देते हुए फ्लो की प्रतिनिधि नाज़िया युसूफ इजु़द्दीन ने कहा कि, 14 जनवरी को आयोजित होने वाली रैली को कानूनी गति सीमा के अंतर्गत सार्वजनिक सड़कों पर संपन्न करवाया जाएगा। रैली में सही गति, सही समय व सही मार्ग पर चलने की चुनौती होगी।

कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए फ्लो की सदस्य अनुपमा खन्ना ने कहा कि यह कार रैली अपना एक अलग सांकेतिक महत्व रखती है, क्योंकि भारत के कई हिस्सों व राज्यों से महिलाएं जीवन के कई क्षेत्रों में यथार्थ रूप से अपनी क्षमता व ड्राइव दिखाने के लिए फ्लो के माध्यम से आगे आ रही हैं।

उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक शहरी भारत में ग्रामीण भारत के मुकाबले बाल यौन अनुपात अधिक है जिसका मतलब है कि, शहरी क्षेत्रों में कन्या भू्रण हत्या का स्तर उच्च है। उन्होंने कहा कि, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व महिलाओं के प्रति रूढ़िवादी सोच रखने वाले लोगों के लिए फ्लो अहम भूमिका निभा रहा है।

अनुपमा ने यह भी कहा कि, लिंगानुपात को सही स्तर पर लाने व सार्वजनिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए यह एक प्रेरणास्रोत का कार्य भी करेगा। अनुपमा ने बताया कि, राज्यभर के विभिन्न शहरों व स्थानों से महिलाओं ने कार रैली के लिए पंजीकरण करवाया है और वे उम्मीद करती हैं कि, यह रैली उनके लिए एक बड़ी सफलता होगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »