कोविड-19 लाॅकडाउन में फंसे 1200 यात्रियों को सूरत (गुजरात) से लेकर सोमवार देर रात काठगोदाम पहुंची विशेष ट्रेन
पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर के यात्रियों को बसों से उनके जनपदों में भेजने की तैयारी
गौलापार स्टेडियम ले जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने यात्रियों की थर्मल स्केनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार के विशेष प्रयास से कुमांऊ मंडल के कोविड-19 लाॅकडाउन में फंसे 1200 यात्रियों को सूरत (गुजरात) से लेकर विशेष ट्रेन सोमवार देर रात काठगोदाम पहुंची। जिलाधिकारी सविन बसंल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियोें ने प्रवासियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत तथा संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। घर वापसी पर यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने यात्रियों की लाइन लगवाकर तथा सोशल डिस्टेंस मेटेंन कराया। व्यवस्थाओें में रेलवे अधिकारियों ने पूरा सहयोग किया। सूरत से विशेष ट्रेन 1200 यात्रियों में अल्मोड़ा जनपद के 123 ,बागेश्वर के 291, चम्पावत के 06, पिथौरागढ़ के 254, ऊधमसिंह नगर के 16 तथा नैनीताल जनपद 510 यात्रियों को सकुशल लेकर रेलवे स्टेशन काठगोदाम पहुंची। जहां से यात्रियों को बसों से कुमाऊं के विभिन्न जनपदों में भेजा जाएगा। यात्रियों को उनके जनपदो में भेजने के लिए परिवहन निगम की 46 छोटी तथा बड़ी बसें लगाई गईं हैं।
रेलवे स्टेशन काठगोदाम से पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर के यात्रियों को बसों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार ले जाया गया, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने यात्रियों की थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया। भोजन, पानी तथा जूस भी स्टेशन पर उपलब्ध कराया गया तथा ठहरने आदि की व्यवस्था गौलापार स्टेडियम में की गई।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भारती राणा, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह, एसीएमओ डॉ.रश्मि पंत, डॉ. तरुण कुमार टम्टा, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिंह रावत, अधिशासी अभियन्ता एचएस रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, कमल मुनि, संजय दुम्का, राजेन्द्र अग्रवाल,प्रिन्स भारद्वाज, भूपेंद्र जोेशी, प्रदीप जनौटी, योगेश रजवार, नवीन पंत, लक्ष्मण सिह, दीपक जोशी आदि उपस्थित रहे।
[mc4wp_form]
By signing up, you agree to our
Terms of Use and acknowledge the data practices in our
Privacy Policy. You may unsubscribe at any time.