World News
दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर सुरक्षित कक्षा में दाखिल हुआ रॉकेट, SpaceX ने रचा इतिहास
नासा के रॉबर्ट बेनकेन (Bob Behnken) और डगलस हर्ले (Doug Hurley) नाम के दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ड्रैगन कैप्सूल (Dragon capsule) को लेकर निजी कंपनी स्पेस एक्स का रॉकेट फॉल्कन-9 स्थानीय समय के मुताबिक, अपराह्न 3.22 बजे अपनी यात्रा पर रवाना
केप कनवेरल, एपी। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेस एक्स (SpaceX) के रॉकेट ने शनिवार को दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो गया।
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, जैसे ही काउंटडाउन खत्म हुआ नासा के रॉबर्ट बेनकेन (Bob Behnken) और डगलस हर्ले (Doug Hurley) नाम के दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ड्रैगन कैप्सूल (Dragon capsule) को लेकर निजी कंपनी स्पेस एक्स का रॉकेट फॉल्कन-9 स्थानीय समय के मुताबिक, अपराह्न 3.22 बजे अपनी यात्रा पर रवाना हो गया।
The hatch is closed. The crew is settled in. #LaunchAmerica pic.twitter.com/F6HL9YSfIm
— NASA (@NASA) May 30, 2020
सुरक्षित कक्षा में पहुंचा कैप्सूल
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रक्षेपित किए गए रॉकेट ने कुछ ही मिनटों में अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित कक्षा (orbit) में पहुंचा दिया। इस दौरान स्पेस एजेंसी नासा ऑपरेशन पर बारीकी से नजर बनाए हुए थी। उड़ान से चंद सेकेंड पहले डगलस हर्ले (Doug Hurley) ने कहा कि ‘आइए यह दिया जलाएं’ (Let’s light this candle)… ठीक यही वाक्य एलन शेपर्ड (Alan Shepard) ने सन 1961 में पहले मानव स्पेस मिशन के दौरान कहा था।
स्टेशन पहुंचने में लगेंगे 19 घंटे
अमेरिका पहली बार किसी निजी कंपनी के रॉकेट ने ड्रैगन कैप्सूल में अंतरिक्ष यात्रियों के साथ उड़ान भरी है। इस प्रक्षेपण के साथ ही अमेरिका में कॉमर्शियल स्पेस ट्रवेल के एक नए युग की शुरुआत हो गई है। अमेरिका से पहले रूस और चीन ऐसा कर चुके हैं। अंतरिक्ष में जाने के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को वहां हवा की रफ्तार नियंत्रण के दायरे में रहने की जरूरत होगी। अंतरिक्ष यात्रियों का गंतव्य यानी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन 19 घंटे की उड़ान दूरी पर मौजूद है।
अमेरिकी धरती से एक दशक बाद बना रिकॉर्ड
आंकड़ों के लिहाज से देखें तो 21 जुलाई 2011 के बाद पहली बार अमेरिकी धरती से कोई मानव मिशन स्पेस में भेजा गया है। यह लॉन्चिंग उसी लॉन्च पैड से हुई जिससे 50 साल पहले अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजा गया था। एपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री तय शेड्यूल के तहत रविवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचेंगे। दोनों चार महीने तक स्पेस स्टेशन पर रहेंगे और बाद में धरती पर लौट आएंगे।
#WATCH SpaceX Falcon 9 rocket takes off with the SpaceX Crew Dragon spacecraft for International Space Station, with 2 NASA astronauts – Robert Behnken and Douglas Hurley. pic.twitter.com/83aXfAtK1d
— ANI (@ANI) May 30, 2020