आज सामने आयी इंडियन एक्सप्रेस के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

देहरादून : आज 9 अगस्त, 2023 के इंडियन एक्सप्रेस के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आयी है।
लोक सभा में केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने जानकारी दी है की पिछले 15 साल में देश भर में 3,06,001 हेक्टेयर फारेस्ट लैंड का नॉन फारेस्ट गतिविधिओं जैसे Mining, Roads, Irrigation, Wind Power, Defence, Railways इत्यादि में इस्तेमाल किया गया है।
अपने प्रदेश उत्तराखंड में 14,141 हेक्टेयर जंगल डाइवर्ट हुआ है। हिमालयी राज्यों में सर्वाधिक डायवर्सन उत्तराखंड में हुआ है।
देश के टॉप 10 राज्यों की लिस्ट में हिमालयन राज्यों में सिर्फ उत्तराखंड का नाम है। हमारे यहाँ पिछले 15 साल में औसत हर साल 943 हेक्टेयर जंगल डाइवर्ट हुए हैं। देश के कुल 4.62% जंगल का डायवर्सन उत्तराखंड में हुआ है।
इन चिंताजनक आंकड़ों को हर साल बढ़ती हुई आपदाओं और क्लाइमेट चेंज के दुष्परिणामों के आलोक में देखना बेहद ज़रूरी है।