देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में लॉक डाउन घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अगले दिन लोगों को घर पर ही रहने और परिवार के साथ समय बिताने की सलाह दी है।
घर पर बैठें -अपने परिवार के साथ हँसी ठिठोली करें -अगले दस दिन तक प्रण करें कि घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अपने परिवार के साथ समय गुज़ारेंगे – #दस_दिन_परिवार_के_साथ – अच्छे क्षण अपने फोन पर capture करें और साझा करें -घर से बाहर ना निकलें- समाज नहीं तो कम से कम अपने परिवार के लिए
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 24, 2020
Contents
देवभूमि मीडिया ब्यूरोदेहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में लॉक डाउन घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अगले दिन लोगों को घर पर ही रहने और परिवार के साथ समय बिताने की सलाह दी है।ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि घर पर बैठें -अपने परिवार के साथ हँसी ठिठोली करें। अगले दस दिन तक प्रण करें कि घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अपने परिवार के साथ समय गुज़ारेंगे। #दस_दिन_परिवार_के_साथ । अच्छे क्षण अपने फोन पर capture करें और साझा करें । घर से बाहर ना निकलें, समाज नहीं तो कम से कम अपने परिवार के लिए।