संस्थान में अब तक इस तरह के सामने आ चुके हैं दो मामले
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (NIEPVD) में करीब एक साल पहले यहां पढ़ने और कुछ सीखने आये छात्रों के यौन शोषण के दो मामले सामने आने के बाद अब पांचवीं के छात्र से सीनियर छात्र द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है। घटना दो सितंबर की रात की बताई जा रही है, मामला तब सामने आया जब पीड़ित छात्र ने उसके साथ घटी घटना की जानकारी संस्थान की प्रिंसिपल को एक पत्र के माध्यम से दी। पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए संस्थान की प्रिंसिपल ने मामले की जानकारी राजपुर थाने को दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित छात्र कानपुर और आरोपित छात्र मथुरा का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त छात्र ने बुधवार को संस्थान की प्रिंसिपल दीपिका माथुर से मिलकर अपने साथ हुए घटनाक्रम से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र सौंपा। छात्र ने बताया कि दो सितंबर की रात वह सो रहा था। रात के बारह बजे के करीब कक्षा 11वीं का एक छात्र उसके बिस्तर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी।
उसने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपित छात्र ने उसे धमकी देते हुए चुप करा दिया। सुबह होने पर पीड़ित ने एक-दो छात्रों से शिकायत की, लेकिन तब उन सभी ने बदनामी होने की बात कह कर उसे चुप करा दिया। इस पर छात्र को लगा कि वह अभी चुप रहा तो आगे उसके साथ फिर इस तरह की घटना हो सकती है।
मामला संज्ञान में आने के बाद देर शाम संस्थान की प्रिंसिपल ने राजपुर थाना पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपित छात्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित छात्र की उम्र करीब सोलह साल बताई जा रही है। एसओ राजपुर अशोक राठौर ने बताया कि पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया जा रहा है।
एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा सवालों के घेरे में
NIEPVD में दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के साथ उनमें कौशल विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश होती है। मगर बीते एक साल के दौरान यहां पढ़ रहे छात्रों के साथ हो रहे यौन शोषण की घटनाओं से सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। करीब एक साल पहले भी यहां छात्रों के यौन शोषण के दो मामले सामने आए थे, इसके बाद संस्थान ने कई कदम भी उठाए। फिर भी यहां घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि NIEPVD में छात्र के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा संस्थान में इस तरह की घटनाओं को रोकने के संबंध में आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे।