DEHRADUNUttarakhand

वरिष्ठ IAS अधिकारी हरि चंद सेमवाल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

देहरादून : सोमवार की देर रात उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व आबकारी आयुक्त हरि चंद सेमवाल की तबियत बिगड़ने पर मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय उनकी तबीयत बिगड़ी, उस समय वह मुख्यमंत्री आवास में किसी काम से पहुंचे थे। आबकारी आयुक्त किसी पत्रावली को लेकर मुख्यमंत्री आवास में पहुंचे थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत हुई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएएस अधिकारी के समुचित उपचार को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताया गया। चिकित्सको ने उन्हें विशेष ऑब्जरवेशन में रखा है। प्राम्भिक जांच केबाद उनके ब्रेन में क्लॉटिंग बताई गई है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और आबकारी आयुक्त हरि चंद सेमवाल की कल सोमवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह उस समय किसी कार्य से मुख्यमंत्री आवास में गए हुए थे। सेमवाल को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।

आबकारी आयुक्त हरि चंद सेमवाल की कल सोमवार शाम को कोई फाइल लेकर मुख्यमंत्री आवास गए थे। वहां अचानक उनके सीने में दर्द होने होने लगा। जिस पर उन्हें तत्काल मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स अस्पताल प्रशासन को सेमवाल के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »