नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत कालाढूंगी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां बैलपड़ाव क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा कि इन बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना से मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक आज बुधवार को उधम सिंह नगर के जसपुर से दो युवक बाइक से रामनगर से होते हुए कोटाबाग किसी काम से जा रहे थे इसी बीच बैलपड़ाव के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही अज्ञात वाहन चालक को तलाश रही है।
सुबह-सुबह पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से डोली धरती, 4.2 की तीव्रता
मृतक के रिश्तेदार जहीर ने बताया कि असद निवासी जसपुर और काशीपुर निवासी शाहिद रजा आज सुबह बाइक से रामनगर से होते हुए कोटाबाग के लिए निकले थे इसी बीच उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन चालक ने बैलपड़ाव क्षेत्र में टक्कर मार दी जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस घटना की जांच के साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।