Roorkee: Memorandum sent to His Excellency the Governor through the Deputy District Magistrate
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज रुड़की उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर अग्निकांड से पीड़ितों के परिवार को तत्काल मुआवजा एवं उचित कानूनी सहायता के साथ-साथ अग्निशमन की सभी आपत्तियों पर तत्काल निस्तारण की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक लापरवाही पर भी संज्ञान लेने की मांग की है।
पीड़ित परिजनों ने सैकड़ों स्थानीय निवासियों के संग पहुंचकर एसडीएम महोदय से उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग के साथ सख्त से सख्त सजा दिलवाने की गुहार लगाई जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर ने कहा कि पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाना न्याय हित में बहुत ही आवश्यक है अगर जल्द से जल्द पीड़ितों का मुआवजा रिलीज नहीं किया गया तो इसके विरोध में प्रदर्शन भी करने से पीछे नहीं हटेंगे!
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ-साथ प्रशासनिक विफलता का भी संज्ञान शासन को लेना चाहिए। इतनी बड़ी दुर्घटना के उपरांत भी प्रदेश सरकार के मंत्रियों की संवेदनहीनता निश्चित रूप से शर्मनाक है।
ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय एवं दोषों के विरुद्ध कार्रवाई शासन की पहली जिम्मेदारी है। वर्तमान में क्षेत्र में अनेक ऐसे उदाहरण मौजूद हैं जो किसी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं।
ज्ञापन में पीड़ित परिवारों के परिजनों, क्षेत्रवासियों एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने रुड़की नगर क्षेत्र के बहुमंजिला इमारतों एवं आग लगने के लिए संवेदनशील व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर उन्हें समीक्षा करने की मांग की। रुड़की नगर क्षेत्र में पेट्रोल पंप गैस एजेंसी एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष अभियान चलाने की मांग की।
ज्ञापन देने के लिए ओबीसी जिला अध्यक्ष मौ मुब्बशीर, विधि विभाग जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा एड, सेवादल जिलाध्यक्ष सुशील कश्यप, पार्षद मुस्तकीम, जाकिर हुसैन, राहुल सैनी, मौ चांद, दीपक वर्मा, सरवर सागर, रणबीर नागर, शैलेंद्र सिंह, रफीक, सगीर, रिजवान, आरिफ़ आदि उपस्थित रहे।