रुड़की : फैक्ट्री में भीषण आग, लाखो के नुकसान की आशंका
रुड़की से रिपोर्ट आरिफ नियाज़ी: रुड़की के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लाई बनाने वाली फैक्ट्री में शाम के समय अचानक भीषण आग लगजाने से अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दरअसल भगवानपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मार्श वुड नाम कंपनी में आग की घटना घटी है। दमकल विभाग की टीम के साथ साथ भगवानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। फैक्ट्री में आग लगने से लाखो के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। कई घंटे बाद दमकल की एक गाड़ी का पानी खत्म होने पर मौके पर दो अन्य गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है फिलहाल दमकल की टीम आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है।