NATIONALUttarakhand

कतर से आई राहत भरी खबर : कतर कोर्ट ने स्वीकार की पूर्व नेवी कैप्टन की अपील

कतर से आई राहत भरी खबर : कतर कोर्ट ने स्वीकार की पूर्व नेवी कैप्टन की अपील

कतर : पूर्व नेवी कैप्टन की अपील कतर कोर्ट ने स्वीकार की
जासूसी के आरोप में जिन आठ पूर्व नेवी अफसरों को कतर में मौत की सजा सुनाई गई थी, उनकी अपील अब कतर के कोर्ट ने स्वीकार कर ली है।

देहरादून के कैप्टन सौरभ वशिष्ठ भी शामिल हैं। सौरभ के पिता आरके वशिष्ठ एयरफोर्स से विंग कमांडर पद से रिटायर्ड हैं। बताया, सरकार ने सभी आठ भारतीयों की मदद के लिए भारत के राजदूत के माध्यम से कतर में एक सीनियर वकील कर लिया है। यह वकील स्थानीय कोर्ट में उनकी अपील रखेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »