स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्वाजंली कार्यक्रम …..
- अपना कल हमारे आज के लिए किया कुर्बान : प्रकाश पंत
-
सैनानियों का कोई भी उत्तराधिकारी वंचित न रहने पाए
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सल्ट (अल्मोड़ा) । कुमांऊ के बारदोली सल्ट क्षेत्र को उसके महान त्याग व बलिदान के लिए हमेशा याद किया जायेगा। यहां के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर देश की आजादी में अपना अमूल्य योगदान दिया। यह बात प्रदेश के वित्त, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री प्रकाश पंत ने खुमाड़ में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्वाजंली देते हुए कही। उन्होंने कहा कि सल्ट क्षेत्र के महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों ने अपना कल हमारे आज के लिए कुर्बान किया। उनके सपनो को साकार करने के लिए हम सभी को विकास हेतु अपने प्रदेश को आगे ले जाने का प्रयास करना होगा।
मंत्री ने कहा कि अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करना ही हमारा लक्ष्य होगा यही हमारी सच्ची श्रद्वाजंली उन शहीदों के प्रति होगी। उन्होंने कहा कि जो स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र प्राप्त करने से वंचित रह गये है उनके चिन्हिकरण हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से परीक्षण कराया जायेगा ताकि कोई भी उत्तराधिकारी वंचित न रहने पाए।
प्रकाश पंत ने कहा कि 1942 की जनक्रान्ति का व्यापक असर पूरे देश के साथ सल्ट पर भी पड़ा। सल्ट के लोगो ने सभाओं द्वारा सरकार की नीति की निन्दा करते हुए आजादी की घोषणा की तथा भारत छोड़ों नारे को बुलन्द किया। आन्दोलन के तहत लोग 01 सितम्बर, 1942 को खुमाड़ पहुॅचे, 03 सितम्बर को इलाका हाकिमपाली पुलिस जत्थे सहित देघाट(चोकोट) में गोली चलाकर भिकियासैंण पहुॅचा और 05 सितम्बर को पुलिस फोर्स क्वैराला पहुॅच गया इस सचूना के खुमाड़ पहुॅचने पर सत्याग्रहों की भीड़ इकटठा होने लगी और रास्ते भर मारपीट करते आ रहे हाकिम ने खुमाड़ पहुॅचकर मोर्चा बाॅध लिया। सामने निहत्थी भीड़ खड़ी थी आगे से गंगादत्त शास्त्री थे निहत्थी भीड़ पर अंग्रेज हाकिम द्वारा गोली चला दी गयी जिससे दो सगे भाई गंगाराम व खीमानन्द काण्डपाल खुमाड़ घटनास्थल पर ही शहीद हो गये। 02 अन्य व्यक्ति चूणमढ़ी व बहादुर सिंह का 04 दिन बाद स्वर्गवास हो गया अन्य 06 व्यक्ति गंगा दत्त शास्त्री, मधुसूदन गोपाल सिंह, बचे सिंह, नारायण सिंह व रूप देव गोली लगने से घायल हो गये थे। स्वतन्त्रता संग्राम में सल्ट का बलिदान सदा अविस्मरणीय रहेगा।
शहीदों को श्रद्वाजंली देते हुए स्थानीय विधायक सुरेन्द्र सिह जीना ने कहा कि शहीदो के सपनो को साकार करने के लिए क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देने व सुविधाए पहुॅचाने का पूर्ण प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा प्रत्येक व्यक्ति को पानी, बिजली व सड़क सुविधा मुहैया करवाना ही शहीदो को सच्ची श्रद्वाजंली होगी। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर क्षेत्र के विधायक गोविन्द सिंह कुजंवाल ने शहीदो के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनपद सहित प्रदेश के विकास में सहयोग देना चाहिए।
जिलाधिकारी नितिन सिह भदौरिया ने भी प्रशासन से हर सम्भव सहायता व दूरस्थ क्षेत्रों में तहसील/बहुउददेशीय शिविर के माध्यम से जनता की समस्याओं के निवारण का भरोसा दिलाया। शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष मदन सिंह भण्डारी ने समस्त लोगो का आभार व्यक्त किया और कुछ समस्याओं से वित्त मंत्री को अवगत कराया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, महेश्वर सिंह महरा, मनवर सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य हंसा नेगी, प्रकाश जोशी, दीपक शर्मा, देवीदत्त शर्मा, दिनेश महरा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने शहीदो को श्रद्वाजंली अर्पित की। इससे पूर्व खुमड़ शहीद स्थल पर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक रानीखेत करन महरा, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, मनोज तिवारी, ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिहं महरा जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवेन्द्र रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगो ने शहीदो के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वाजंली दी।