82 फीसदी पहुंची रिकवरी दर, 163 में से 133 मरीज हुए स्वस्थ
एम्स ऋषिकेश में कोरोना के अब महज 20 एक्टिव केस
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। एम्स में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट अप्रत्याशित रूप से बढ़कर 82 प्रतिशत हो गया है। संस्थान के कोविड वार्ड में अब कोरोना के महज 20 एक्टिव केस ही रह गए हैं। खास बात यह भी है कि इनमें से कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है।
एम्स में कोविड के नोडल अधिकारी डा. मधुर उनियाल ने बताया कि एम्स में उपचार के लिए अति गंभीर स्थिति वाले मरीजों को ही भर्ती करने की सुविधा है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों से अब तक इलाज के लिए भर्ती हुए कोविड-19 संक्रमित 163 मरीजों में से 133 की रिकवरी हो चुकी है। यहां उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों में उत्तराखंड के 107,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश आदि प्रांतों के 29 मरीज शामिल हैं। गौरतलब है कि एम्स में लिए जाने वाले अथवा दूसरे स्थानों से जांच के लिए संस्थान में आने वाले कोविड सैंपल की जांच के लिए जून के दूसरे सप्ताह में एक्सट्रेक्शन मशीन स्थापित की गई थी।
सैंपल परीक्षण के लिए मशीन उपलब्ध होने के बाद से एम्स में कोविड सैंपल की जांच की दर भी दोगुनी हो रही है। सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए अब संक्रमित मरीजों व उनके तीमारदारों को अनावश्यकरूप से लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता, जिससे समय पर मरीज का उपचार शुरू कर दिया जाता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !